Type Here to Get Search Results !

इंजीनियरों के लिए सेना में अफसर बनने का बहुत ही अच्छा मौका - Latest News

Indian Army recruitment 2021: इंजीनियरों के लिए सेना में वैकेंसी

Indian Army recruitment for Engineer

इंजीनियरों के लिए सेना में अफसर बनने का बहुत ही अच्छा मौका - Latest News

इंडियन आर्मी (Indian Army) ने अविवाहित पुरुष व महिलाओं से (Short Service Commition) (SSC) के लिए आवेदन मांगे हैं Candidates www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जून है। इसके जरिए लगभग 191 Posts भरी जाएंगी। चयन होने के बाद कोर्स अक्टूबर 2021 से OTA (चेन्नई) में शुरू होगा।  

इस वैकेंसी के तहत SSC (टेक) - 57 पुरुष के 175 पदों एवं SSCW (टेक) - 28 महिला के 14 पदों को भरी जाएगी। 

इंजीनियरिंग में डिग्री या फाइनल ईयर वाले students भी इस आवेदन को एप्लाई कर सकते हैं लेकिन ट्रेनिंग शुरू होने के 12 सप्ताह के भीतर फाइनल ईयर वाले आवेदक को अपना डिग्री सब्मिट करनी होगी। 

इसके तहत ट्रेनिंग 49 सप्ताह की होगी। सफलतापूर्व ट्रेनिंग पूरी करने वाले उम्मीदवारों को मद्रास यूनिवर्सिटी की ओर से डिफेंस मैनेजमेंट एवं स्ट्रेटेजिक स्टडीज में पीजी डिप्लोमा दिया जाएगा।

इसमे इंजीनियरिंग डिग्री में प्राप्त मार्क्स के आधार पर उम्मीदवारों को पांच दिनों की SSB इंटरव्यू के लिए Shortlist किया जाएगा। Examination के दो स्टेज होंगे। फर्स्ट स्टेज पास करने वालों को दूसरे स्टेज में एंट्री मिलेगी।

यदि आप इस वैकेंसी के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो निचे दिए गए Link पर Click करें। 

Indian Army Recruitment 2021 -  Click Here

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.