UPSC ने जारी किया ESE प्रारंभिक परीक्षा 2021 की तारीख : UPSC Latest News
![]() |
UPSE ESE 2021 Prelims Date Released |
UPSC ने आज Engineering Services Exam (ESE) प्रारंभिक परीक्षा 2021 के उम्मीदवारों को सूचित किया कि उनका प्रारंभिक परीक्षा 18 जुलाई को होगी | इसके लिए उन्होंने आज परीक्षा समय सारणी ( Time Table )और विषय कोड (Paper Code) भी जारी कर दिए हैं।
कितने सत्रों में होगी परीक्षा ?
परीक्षा दो सत्रों में होगी। पहला सत्र सुबह के 10 बजे से दोपहर के 12 बजे तक ली जाएगी वही दूसरा सत्र दोपहर के 2 बजे से शाम के 5 बजे तक चलेगी | पहला सत्र में होने वाली परीक्षा में सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग योग्यता के पेपर के प्रश्न (Questions ) पूछे जायेंगे। जिसमे वस्तुनिष्ठ प्रकृति के प्रश्न (Questions ) होगे और कुल 200 अंकों की होगी। पहला सत्र की परीक्षा 2 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। वही दूसरा सत्र दोपहर के 2 बजे से शाम के 5 बजे तक होगी । दूसरे सत्र में सिर्फ इंजीनियरिंग विषयों के प्रश्न (Questions ) होगे और ये परीक्षा 3 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। इस पेपर में कुल अंक 300 होंगे।
यदि उम्मीदवार इस परीक्षा में उत्तीर्ण होते है तो उन उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
कितने पदों के लिए होगी परीक्षा ?
ESE 2021 के माध्यम से कुल 215 रिक्तियां भरी जाएंगी। इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा Engineering Services Exam (ESE) के माध्यम से, UPSC सर्वे ऑफ इंडिया ग्रुप 'ए' सर्विस (Survey of India Group 'A' Service), इंडियन डिफेंस सर्विस ऑफ इंजीनियर्स ( Indian Defence Service of Engineers), इंडियन नेवल आर्मामेंट सर्विस (Indian Naval Armament Service), इंडियन स्किल डेवलपमेंट सर्विस (Indian Skill Development Service), सेंट्रल इंजीनियरिंग सर्विस (रोड्स) (Central Engineering Service (Roads)), सेंट्रल पावर इंजीनियरिंग सर्विस (Central Power Engineering Service), एवं Indian Radio Regulatory Service आदि सर्विस के लिए उम्मीदवारों का चयन करता है।
Post a Comment
0 Comments