BPSC AE recruitment , BPSC AE new vacancy
बिहार लोक सेवा आयोग BPSC ने शनिवार और रविवार को आयोजित होने वाली Ass. Engineers की परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को बड़ी खुशखबरी दी है। सहायक अभियंता (Civil , विज्ञापन संख्या 01/2019) भर्ती में 131 vacancy बढ़ा दी है। पहले जहां 83 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा हो रही थी, अब इसे बढ़ाकर 214 कर दिया गया है।
BPSC ने इसी भर्ती का एक अन्य NOTICE दी है कि जिन अभ्यर्थियों ने एक से अधिक आवेदन किया था, उनके आवेदनों को अब मर्ज कर दिया गया है। जो आवेदन उन्होंने सबसे आखिर में किया था, उसमें सभी को मर्ज कर दिया गया है। आयोग ने ऐसे 31 अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर upload की है।
Post a Comment
0 Comments