सरकार की कुछ मुख्य योजना
✅ गोपबंधु सम्बंदिका स्वास्थ्य बीमा योजना (ओडिशा)
▪️ ओडिशा ने पत्रकारों को अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा घोषित किया , 2 लाख का स्वास्थ्य बीमा 15 लाख रुपये का जीवन बीमा)
✅ बिंदु सागर सफाई योजना (ओडिशा)
▪️ (भुवनेश्वर की बिंदु सागर झील को साफ़ करने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई)
✅ आयुष घर वार कार्यक्रम (हिमाचल प्रदेश)
▪️ (होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों को सोशल मीडिया के जरिये घर पर स्वस्थ रखने के लिए योग अभ्यास कराने से सम्बंधित)
आयुष विभाग और Art of Living Foundation की मिली जुली पहल
✅ पर्वत धारा योजना (हिमाचल प्रदेश)
▪️ (भूजल स्तर में वृद्धि करने के लिए छोटे छोटे तालाब, चेक डैम आदि का निर्माण एवं पौधों का रोपण करना)
✅ वात्सल्य योजना (उत्तराखंड)
▪️ (कोविड के कारण पाने माता पिता को खो चुके बच्चों को 21 वर्ष की आयु तक पोषण, शिक्षा, एवं रोजगार हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था)
✅ मिशन हौसला (उत्तराखंड)
▪️ यह उत्तराखंड पुलिस की पहल थी, इसमें उन्होंने कोविड मरीजों को ऑक्सीजन, एम्बुलेंस, राशन, आदि जरूरी चीजों पहुंचाने में मदद की
✅ आकाश से दवा योजना (तेलंगाना) (Medicine from the sky)
▪️ (यह ड्रोन की सहायता से दवा की आपूर्ति कराने की एक पहल है)
📝 इसमें फ्लिप्कार्ट की सहायता भी ली जाएगी
✅ जेल पर्यटन योजना (महाराष्ट्र)
▪️ (जेलों को पर्यटन स्थल के तौर पर भी इस्तेमाल करने से सम्बंधित है)
▪️इसे पुणे की यरवदा जेल से शुरू किया गया है
✅ मिशन ऑक्सीजन सेल्फ रिलायंस योजना (महाराष्ट्र)
▪️ (ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाले उद्योगों को प्रोत्साहन देने से सम्बंधित है)
✅ अंकुर योजना (मध्य प्रदेश)
▪️ (मानसून के दौरान नागरिकों को पेड़ लगाने के लिए प्राणवायु पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे)
✅ लांच पैड स्कीम (मध्य प्रदेश)
▪️ (देखभाल केन्द्रों से 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर निकलने वाले युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें एक मंच प्रदान करना !)
भारत सरकार की योजनाएं एवं वर्ष
✅ नीति आयोग
👉 1 जनवरी 2015
✅ हृदय योजना
👉 21 जनवरी 2015
✅ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं
👉 22 जनवरी 2015
✅ सुकन्या समृद्धि योजना
👉 22 जनवरी 2015
✅ मुद्रा बैंक योजना
👉 8 अप्रैल 2015
✅ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
👉 9 मई 2015
✅ अटल पेंशन योजना
👉 9 मई 2015
✅ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना
👉 9 मई 2015
✅ उस्ताद योजना (USTAD)
👉 14 मई 2015
✅ प्रधानमंत्री आवास योजना
👉 25 जून 2015
✅ अमरुत योजना (AMRUT)
👉 25 जून 2015
✅ समार्ट सिटी योजना
👉 25 जून 2015
✅ डिजिटल इंडिया मिशन
👉 1 जुलाई 2015
✅ स्किल इंडिया मिशन
👉 15 जुलाई 2015
✅ दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
👉 25 जुलाई 2015
✅ नई मंजिल
👉 8 अगस्त 2015
✅ सहज योजना
👉30 अगस्त 2015
✅ सवावलंबन स्वास्थ्य योजना
👉 21 सितंबर 2015
✅ मेक इन इंडिया
👉 25 सितंबर 2015
✅ इमप्रिण्ट इंडिया योजना
👉 5 नवंबर 2015
✅ सवर्ण मौद्रीकरण योजना
👉 5 नवंबर 2015
✅ उदय योजना (UDAY)
👉 5 नवंबर 2015
✅ वन रैंक वन पेंशन योजना
👉 7 नवंबर 2015
✅ जञान योजना
👉 30 नवंबर 2015
✅ किलकारी योजना
👉 25 दिसंबर 2015
✅ नमामि गंगे, अभियान का पहला चरण आरंभ
👉 5 जनवरी 2016
✅ सटार्ट अप इंडिया
👉 16 जनवरी 2016
✅ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
👉 18 फरवरी 2016
✅ सेतु भारतम परियोजना
👉 4 मार्च 2016
✅ सटैंड अप इंडिया योजना
👉 5 अप्रैल 2016
✅ गरामोदय से भारत उदय अभियान
👉 14अप्रैल 2016
✅ प्रधानमंत्री अज्वला योजना
👉 1 मई 2016
✅ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
👉 31 मई 2016
✅ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना
👉 1 जून 2016
✅ नगामी गंगे कार्यक्रम
👉 7 जुलाई 2016
✅ उड़ान योजना
👉 21 अक्टूबर 2016
✅ सौर सुजला योजना
👉 1 नवंबर 2016
✅ प्रधानमंत्री युवा योजना
👉 9 नवंबर 2016
✅ भीम एप
👉 30 दिसंबर 2016
✅ भारत नेट परियोजना फेज - 2
👉19 जुलाई 2017
✅ प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
👉21 जुलाई 2017
✅ आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना
👉21 अगस्त 2017
✅ प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना - सौभाग्य
👉25 सितंबर 2017
✅ साथी अभियान
👉 24 अक्टूबर 2017
Post a Comment
0 Comments