Type Here to Get Search Results !

RRB JE and Group D Chemistry previous year question and Answer with Explanation (Q11-21)

RRB JE and Group D previous year question papers with answers 

11.मिश्रण प्रकृति में.........हो सकता है।


(a) समांगी 

(b) विषमांगी 

(c) समांगी और विषमांगी दोनों

(d) शुद्ध पदार्थ


RRB JE 02.06.2019 (Shift-IV)


Answer. (C)


📝Explanation:: प्रकृति में मिश्रण समांगी और विषमांगी दोनों होता है। जैसे- समांगी मिश्रण नमक और जल का मिश्रण, चीनी और जल का मिश्रण।


12. विषमांगी मिश्रण मिट्टी और रेत का मिश्रण, तेल और जल का मिश्रण।एक मिश्र धातु किसका एक उदाहरण है: 

(a) कोलॉयडल विलयन

(c) ठोस विलयन

(b) पायस 

(d) विविध मिश्रण


RRB ALP & Tec. (10-08-18 Shift-II)


Answer. : (C)  

📝Explanation:: दो या दो से अधिक रासायनिक पदार्थों के समांगी मिश्रण को बिलयन कहते हैं। प्रमुख प्रकार के विलयन निम्नवत् हैं । ठोस में ठोस का विलयन- मिश्र धातुएं जैसे-पीतल (तांबा + जस्ता) ठोस में द्रव का विलयन थैलियम धातु में पारा धातु का विलयन गैस में ठोस का विलयन वायु में कपूर का विलयन द्रव में द्रव का विलयन- जल में एल्कोहॉल का विलयन गैस में द्रव का विलयन- कुहरा अमोनिया गैस का जल में विलयन इत्यादि।


13. निम्नलिखित में से कौन-सा विषमांगी मिश्रण है? 


(a) पीतल


(b) पानी में चीनी का घोल


(c) वायु


(d) दूध


RRB J.E. (14.12.2014, Green paper)


Answer. (d) 

📝Explanation:: विषमांगी मिश्रण दूध है। वह मिश्रण जिसके प्रत्येक भागों में उसके अवयवी पदार्थों के संघटन व विभिन्न गुणधर्म एक से नहीं होते हैं। जैसे-लोहा एवं गंधक का मिश्रण, बालू एवं नमक का मिश्रण।


14. निम्नलिखित से विषम की पहचान कर


(a) वायु 


(b) मिश्र धातु


(c) दूध


(d) जल


RRB ALP & Tec. (17-08-18 Shift-1)


Answer : (d) 

📝Explanation:: विकल्प (d) को छोड़कर अन्य सभी पदार्थ मिश्रण है। जबकि जल एक यौगिक है।


15. सामान्य पदार्थों के भौतिक अवस्था में शामिल नहीं है पदार्थ।


(a) कोलाइड


(b) गैसीय


(c) तरल 


(d) मिट्टी

RRB NTPC 17.01.2017 (Shift-II) Stage It


Answer : (a) 

📝Explanation:: कोलाइड पदार्थ सामान्य पदार्थों की भीतिक अवस्था नहीं है। यह एक रासायनिक मिश्रण होता है जिसमें एक पदार्थ के कण दूसरे पदार्थ में समान रूप से परिक्षेषित होते हैं। पदार्थ की मुख्यतः तीन अवस्थायें ठोस द्रव तथा गैस होती हैं।


17. वह विजातीय मिश्रण, जिसमें विलय के कण घुलत नहीं हैं, बल्कि पूरे माध्यम में निलंबित बने रहते हैं, कहलाता है।


(a) असंतृप्त विलयन 


(b) संस्पेंशन


(c) कोलाइड


(d) संतृप्त विलयन


RRB JE 27.05.2019 (Shift-I)


Answer. (b) 

📝Explanation:: ऐसा विजातीय मिश्रण, जिसमें विलेय के कण घुलते नहीं है, बल्कि पूरे माध्यम में निलंबित बने रहते हैं, वह 'संस्पेंशन' कहलाता है। 


18. विज्ञान में कौन सा नियम मिश्रण के गुणों का नहीं करता है।


(a) मिश्रण के घटक उनके गुणों को बरकरार रखते हैं 


(b) मिश्रण अलग-अलग पदार्थ के हो सकते हैं 


(c) इसे भौतिक विधि से अलग किया जाता है।


(d) इसकी संरचना तय है


RRB NTPC 17.01.2017 (Shift-II) Stage II


Answer : (d) 

📝Explanation:: रसायन विज्ञान में वह पदार्थ जो दो या दो से अधिक तत्वों/यौगिकों/पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिलाने से प्राप्त होता है मिश्रण कहलाता है। मिश्रण को सरल यांत्रिक विधियों द्वारा पुनः उसके प्रारंभिक अवयवों में अलग किया जा सकता है। मिश्रण में उपस्थित उसके घटक अपने गुणों को सदैव बरकरार रखते है। जैसे नमक व बालू का मिश्रण।


19. जब दो तरल पदार्थ एक-दूसरे में घुलते नहीं सोल्यूशन नहीं बनाते हैं, तो उसे क्या कहते हैं 


(a) सॉल्वेंट


(b) सॉल्यूट 


(c) अमिश्रणीय (इम्मिसिबल) 


(d) डीर्केटेशन


RRB NTPC 12.04.2016 (Shift-III) Stage I" 


Answer : © 

📝Explanation:: जब दो तरल पदार्थ एक-दूसरे में घुलते नहीं और सॉल्यूशन नहीं बनाते हैं, तो उन्हें अमिश्रणीय (इम्मिसिबल) पदार्थ कहते हैं। 


20. शक्कर के घोल में शक्कर एक....


(a) विलायक


(b) घुला हुआ पदार्थ


(c) कोलॉइड 


(d) सस्पेंशन


RRB NTPC 18.04.2016 (Shift-11) Stage II

Answer : (b) 

📝Explanation:: दो या दो से अधिक पदार्थों (ठोस, द्रव, गैस) का समांगी मिश्रण विलयन कहलाता है। इसके साधारणतः मुख्य अवयव जो मात्रा में अधिक होते हैं विलायक तथा जो कम मात्रा में होते हैं उन्हें विलेय (घुला हुआ पदार्थ) कहते हैं। जल एक अच्छा विलायक है क्योंकि इसमें विभिन्न प्रकार के पदार्थ घुल जाते हैं। इसी कारण | जल को सार्वत्रिक विलायक कहा जाता । शक्कर के घोल में शक्कर एक घुला हुआ पदार्थ (विलेय) है क्योंकि इसकी मात्रा विलायक में कम होती है।


21. एक यौगिक नहीं है।


(a) लेड 

(b) चॉक

(c) हाइड्रोजन सल्फाइड 

(d) सल्फर डाइऑक्साइड


RRB Group-D 08-10-2018 (Shift-II)

 Answer : (a) 

📝Explanation:: दो या दो से अधिक तत्व जब एक निश्चित अनुपात में रासायनिक बन्ध द्वारा जुड़कर जो पदार्थ बनाते है उसे रासायनिक यौगिक कहते हैं। जैसे चॉक, हाइड्रोजन सल्फाइड, सल्फर डाइऑक्साइड लेड (Ph) एक धातु है।


Test Your Knowledge

Start Quiz


👉यदि ये Article या Post आपको अच्छा लगा हो या आप इस Post/Article के माध्यम से कुछ सीखें हो तो please इस Post/Article को Like और अपने दोस्तों को Share जरूर करें।


👉साथ ही साथ नीचे दिए गये Comment💬 Box 👇👇में आप Comment करके भी बताए की ये Post/Article आपको कैसा लगा।

🙏Thank You 🙏

Post a Comment

3 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Very good Information Sir, It is very helpful for All Railway🛤️ students.
    Again and Again Thank you sir for providing this type of material. ⭐⭐⭐⭐⭐

    ReplyDelete

Thank you for your Feedback.