Type Here to Get Search Results !

संवैधानिक विकास एवं विशेषताएं (Constitutional Development and Features ) SSC JE | UPSC || BPSC || Railway

संवैधानिक विकास एवं विशेषताएं 

(Constitutional Development and Features ) 

MCQ Previous Years Important Question for All SSC Exam 


1. The Constitution of which country is the longest written constitution of any sovereign country in the world? किस देश का संविधान विश्व के किसी भी सार्वभौम देश में सबसे बड़ा लिखित संविधान है?

(SSC 10+2 CHSL 19.01.17, 1.15pm)

(a) Russia / रूस

(b) United Kingdom/यूनाईटेड किंगडम

(c) USA/यूएसए 

(d) India / भारत✅


2. Indian Constitution is made up of how many words ? भारतीय संविधान कितने शब्दों का बना है?

(SSC 10+2 CHSL 23.01.17, 4.15pm )

(a) 40000

(b) 80000✅

(c) 60000

(d) 120000


3.निम्नलिखित में से संविधान मसौदे समिति के अध्यक्ष कौन थे?

SSC CPO Online Exam. 04.07.2017 Morning

(a) लॉर्ड माउंटबेटन 

(b) डा. राजेन्द्र प्रसाद

(c) डॉ. बी. आर अम्बेडकर✅

(d) पंडित जवाहर लाल नेहरू


4. 'Dyarchy' was introduced at the centre by the Govt. of India Act of किस गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट द्वारा केन्द्र में द्वैध शासन लागू किया गया था

SSC JE (CPWD/CWC/MES) Exam. 2010

(a) 1858

(b) 1919

(c) 1935✅

(d) 1909


5. The concept of Constitution first originated in which of the following countries? संविधान की संकल्पना का उद्भव सर्वप्रथम निम्नलिखित में से किस देश में हुआ? 

SSC JE Online Exam. 22.01.2018 Evening

(a) Italy/इटली

(b) Britain/ब्रिटेन✅

(c) China / चीन

(d) France / फ्रांस


6. The first session of Constituent Assembly of India was held in which of the following cities?भारत की संविधान सभा का पहला सत्र निम्नलिखित में से किस शहर में हुआ था? 

SSC JE Online Exam. 23.01.2018 Morning

(a) Bombay / बंबई

(b) Madras / मद्रास

(c) Culcutta / कलकत्ता

(d) Delhi/दिल्ली✅


7.Who was not a member of the Constituent Assembly? संविधान सभा का सदस्य कौन नहीं था?

SSC JE Online Exam. 24.01.2018 Morning

(a) Mahatma Gandhi / महात्मा गांधी✅

(b) Dr Rajendra Prasad / डॉ राजेंन्द्र प्रसाद

(c) Sarder Patel/सरदार पटेल

(d) GV Mavalankar / जी वी मावलंकर


8. The Chairman of the Drafting Committee of the Constituent Assembly of India was भारत की संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?

SSC CGL (TIER-1) 09-09-2016, 1.15 pm

(a) K.M. Munshi/के. एम. मुंशी

(b) D.P. Khaitan/डी. पी. खेतन

(c) Dr. B.R. Ambedkar/डॉ. बी. आर. अम्बेडकर✅

(d) T.T. Krishnamachari/टी. टी. कृष्णमाचारी


9.Who was the first temporary chairman of the Constituent Assembly? संविधान सभा के पहले अस्थायी अध्यक्ष कौन थे?

(SSC 10+2 CHSL 02.02.17, 10am) 

(a) BR Ambedkar/बी आर अंबेडकर

(b) Jawahar Lal Nehru/जवाहरलाल नेहरू

(c) Rajendra Prasad / राजेन्द्र प्रसाद

(d) Dr. Sachchidananda Sinha / डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा ✅


10. The movement Objections Resolution to guide the deliberations of the Assembly was started by सभा के विचार-विमर्श के लिए मार्गदर्शन करने के लिए उद्देश्य संकल्प आंदोलन का प्रारंभ द्वारा किया गया था।

(SSC 10+2 CHSL 09.01.17, 10am )

(a) Jawaharlal Nehru / जवाहरलाल नेहरू ✅

(b) Kiran Desai/ किरण देसाई

(c) K Natwar Singh / के. नटवर सिंह

(d) K.M. Munshi/ के. एम. मुंशी


11. The constitution of India was framed by : भारत के संविधान का गठन द्वारा किया गया था।

(SSC 10+2 CHSL 16.01.17, 4.15pm)

(a) Planning Commission/योजना आयोग

(b) Constituent Assembly / विधान सभा✅

(c) President / राष्ट्रपति

(d) Working Committee /कार्यकारी समिति 


12.Constitution Day of India is on........
भारत का संविधान दिवस को आता है। 

(SSC 10+2 CHSL 18.01.17, 1.15pm)

(a) 26th January / 26 जनवरी 

(b) 23rd June / 23 जून

(c) 15th August / 15 अगस्त

(d) 26th November/26 नवंम्बर✅


13. Indian Constitution came into force on भारतीय संविधान......... ..को अस्तित्व में आया।

(SSC 10+2 CHSL 15.01.17, 4.15pm) 

(a) 15th August 1947/15 अगस्त 1947

(b) 26th January 1950/26 जनवरी 1950✅ 

(c) 26th November 1948/26 नवंबर 1948

(d) 6th November 1948/6 नवंबर 1948


14. The drafting committee wrote the Indian Constitution in which language? मसौदा समिति ने भारतीय संविधान को किस भाषा में लिखा था?

(SSC 10+2 CHSL 10.01.17, 4.15 pm) 

(a) English and Hindi/अंग्रेजी और हिंदी✅

(b) Only English / सिर्फ अंग्रेजी

(c) English and Urdu/अंग्रेजी और उर्दू

(d) English, Hindi and Urdu/अंग्रेजी, हिन्दी और उर्दू


15. Which of the following Act introduced separate electorates (communal representaion) for Muslim ? निम्नलिखित में से किस एक्ट ने मुसलमानों के लिए अलग मतदाताओं (सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व) की पेशकश की?

SSC CGL (TIER-1) 06-09-2016, 4.15pm

(a) 1892 Act/1892 एक्ट

(b) Act of 1909/एक्ट ऑफ 1909✅

(c) Reforms of 1919/1919 का संशोधन

(d) Government of India Act of 1935/ 1935 का भारत सरकार एक्ट


16. Which type of democracy do we follow in India? भारत में किस प्रकार का लोकतन्त्र है? 

SSC CGL (TIER-1) 09-09-2016, 1.15pm

(a) Direct/प्रत्यक्ष

(b) Presidential/राष्ट्रपति का 

(c) Representative/प्रतिनिधियों का✅

(d) Dictatorship / तानाशाही


17. The Indian Constitution declares Indian as all of the following except भारतीय संविधान ने भारत को निम्नलिखित में से….. को छोड़कर बाकी सभी होना घोषित किया है।

(SSC 10+2 CHSL 11.01.17, 1.15 pm)

(a) communist /साम्यवादी✅

(b) democratic republic/प्रजातांत्रिक गणराज्य 

(c) socialist/समाजवादी  

(d) secular/ धर्मनिरपेक्ष


18. According to our Constitution, India is........
हमारे संविधान के अनुसार भारत.............. है। 

(SSC 10+2 CHSL 03.02.17, 1.15pm)

(a) A Religious State / एक धार्मिक राष्ट्र

(b) A Secular State/एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र✅

(c) A Capitalist State/एक पूंजीवादी राष्ट्र

(d) A Plutocratic State/ एक धनिकतंत्रवादी राष्ट्र 


19.Which of the following is not guaranteed by Indian Constitution? निम्नलिखित में से भारतीय संविधान गारंटी नहीं देता है?

SSC CGL (TIER-1) 29-08-2016, 10am


(a) Right to Equality / समता का हक

(b) Right of religious freedom / धार्मिक आजादी

(c) Right to Constitutional remedies सवैधानिक उपचारों का हक

(d) Right to free education for all सभी को शिक्षा का हक✅


20. Constituent Assembly of India was founded in the year. भारतीय संविधान सभा वर्ष… . में स्थापित हुआ था। 

(SSC 10+2 CHSL 2017)


(a) 1940

(b) 1947

(c) 1946✅

(d) 1950


21. Which article was referred to as the 'the heart and soul' of the constitution by Dr. B.R. Ambedkar?/डॉ. बी. आर. अम्बेडकर द्वारा किस अनुच्छेद को संविधान का 'हृदय व आत्मा' संदर्भित किया गया है?

(SSC 10+2 CHSL 2017)

(a) Article 4 / अनुच्छेद 4 

(b) Article 32 / अनुच्छेद 32✅

(c) Article 28/ अनुच्छेद 28

(d) Article 30/ अनुच्छेद 30


22.Which act ended the "Trade Monopoly" of the East India Company ? / किस अधिनियम ने ईस्ट इंडिया कंपनी के "व्यापारिक एकाधिकार" को समाप्त कर दिया था?

(SSC 10+2 CHSL 2017

(a) Regulating Act of 1773 / 1773 का विनियमन अधिनियम

(b) Pitt's India Act of 1784/1784 का पिट्स इंडिया अधिनियम

(c) The Charter Act of 1833/ 1833 का चार्टर अधिनियम

(d) The Charter Act of 1813/1813 का चार्टर अधिनियम ✅


23. Indian Constitution has how many Parts ? भारतीय संविधान में कितने भाग हैं?

(SSC 10+2 CHSL 30-01-17, 1.15pm)

(a) 22✅

(b) 32

(c) 42

(d) 52


24. On whose recommendation was the Constituent Assembly formed? संविधान सभा का गठन किसकी सिफारिश पर किया गया था? 

(SSC CPO SI 2017)

(a) मंत्रिमंडल मिशन योजना✅

(b) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट, 1935

(c) माउंटबेटन योजना

(d) क्रिप्स मिशन



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.