Type Here to Get Search Results !

Google Map🗺️ से बंपर Earning करने का आसान तरीका, सायद आप नहीं जानते होंगे||

अब Google Maps से भी होगी बंपर earning , ये है सबसे आसान तरीका, जान लें अभी पूरा process, नहीं तो आप काफी देर हो जायेंगे|

Google Maps का uses केवल notification🔔 तक ही सीमित नहीं रह गया है. अव Google Maps का uses करके आप earning भी कर सकते हैं. इसके लिए आप कई तरीकों की help ले सकते हैं |

Google Map🗺️ क्या हैं ? 

Earning-from-Google-Map


Google Maps एक Popular Notification Apps है. इस पर कई लोग Notification के लिए depend होते हैं. ये काफी usefull tools है. लेकिन, क्या aapko पता है कि Google Maps से पैसे earn कर सकते हैं. इसके जरिए कई लोग अच्छी earning भी कर रहे हैं |

Google Map क्यों देता है Points? 

  • Google Maps users को Notification plateform पर contribute करने पर points देता है
  • Google Maps ये option यूजर plateform को ज्यादा usefull और accurate बनाने के लिए देता है. 
  • Google Maps यूजर्स को एक्सपीरियंस और रिव्यू शेयर करने पर points देता है. 


किस किस catogary पे मिलता है Points:-

  • Users review, 
  • photographs and video, 
  • Insight Answer, 
  • किसी जगह के question, 
  • Place Edit, 
  • मिसिंग प्लेस ऐड और 
  • facts check करने पर points दिया जा रहा है. 

ये points contribution पर डिपेंड करता है. जैसे आप अगर कोई review लिखते हैं तो आपको 10 प्वाइंट्स दिए जाते हैं. 


किसपे कितना Points:- 

  • अगर आप किसी जगह को edit करते हैं तो आपको 5 points दिए जाते हैं 
  • 200 से ज्यादा characters के review पर 10 बोनस points दिए जाते हैं. 
  • Rating  के लिए 1 Points, 
  • Photos के लिए 5 Points, 
  • Video के लिए 7 Points, 
  • Answer के लिए 1 Points, 
  • Edit के लिए 5 Points और 
  • किसी place या Road को add करने पर 15 Points दिए जाते हैं. 


जैसे-जैसे ये प्वाइंट्स बढ़ते हैं वैसे आपका level बढ़ता है. जब किसी व्यक्ति को 250 points मिलते हैं तो उन्हें one star ⭐दिया जाता है. इसी तरह 1500 points, 5000 points, 15000 points और दूसरे लैंडमार्क पर पहुंचने पर Level बढ़ता जाता है. 

Google Map🗺️ से बंपर Earning करने का आसान तरीका


Collected Points को कैसे करें Redeem? 

आप इन points को Google Play Store पर Redeem  कर सकते हैं. यानी Google Maps से सीधे पैसे नहीं कमाए जा सकते हैं. इसके अलावा आप दूसरे तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं. इसमें पहला है Map Analyst बनना है जो Map की Accuracy को बताता है. 


ये फ्लैक्सिबल Jobs है. इसमें आपको घंटे के हिसाब से Payment💰💰 किया जाता है. Online Marketing  कंसल्टेंट बन कर छोटे बिजनेस को Promote करके भी आप पैसे कमा सकते हैंl


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.