RRB JE ,Group D, NTPC previous year question papers with answers
1. भार की S.I. इकाई क्या है
(a) किलोग्राम
(b) न्यूटन
(c) ग्राम
(d) डाइन
RRB ALP & Tec. (17-08-18Shift-II)
Answer : (b)
📝Explanation:: SI पद्धति में भार (weight) का मात्रक अन्य भौतिक राशियों के S.I. मात्रक निम्नलिखित हैं।
भौतिक राशि - S.I. मात्रक
लम्बाई - मीटर (m)
द्रव्यमान - किलोग्राम(kg)
समय - सेकण्ड (s)
विद्युत धारा - ऐम्पियर (A)
ताप - केल्विन (K)
ज्योति तीव्रता - कैण्डेला(Cd)
पदार्थ की मात्रा - मोल(mol)
2. भार का SI मात्रक क्या है?
(a) सेकंड
(b) मीटर
(c) Kg
(d) न्यूटन
RRBJE 24.05.2019 (Shift-1)
Answer. (d)
📝Explanation:: SI पद्धति में भार (weight) का मात्रक अन्य भौतिक राशियों के S.I. मात्रक निम्नलिखित हैं।
भौतिक राशि - S.I. मात्रक
लम्बाई - मीटर (m)
द्रव्यमान - किलोग्राम(kg)
समय - सेकण्ड (s)
विद्युत धारा - ऐम्पियर (A)
ताप - केल्विन (K)
ज्योति तीव्रता - कैण्डेला(Cd)
पदार्थ की मात्रा - मोल(mol)
3. संवेग की इकाई क्या है ?
(a) Kgms^2
(b) Kgm/s
(c) Kgms
(d) Kg
RRB ALP & Tec. (14-08-18Shift-II)
Answer : (b)
📝Explanation:: किसी वस्तु के द्रव्यमान एवं उस वस्तु के वेग के गुणनफल को उस वस्तु का संवेग कहा जाता है। वस्तु का संवेग एक सदिश राशि है। संवेग एक संरक्षित राशि है, अर्थात् किसी वियुक्त निकाय का कुल संवेग स्थिर रहता है।
संवेग = द्रव्यमान x वेग
- इसका मात्रक 'किग्रा.मी./से.' या kgm/s होता है।
- किसी वस्तु पर लगा बल उस वस्तु के संवेग में परिवर्तन की दर के बराबर होता है।
4. उद्योग में शक्ति की इकाई है:
(a) किलोवॉट
(b) वॉट
© जूल
(d) अश्व शक्ति
RRE ALP & Tec. (13-08-18 Shift-III)
Answer : (d)
📝Explanation:: भौतिकी में शक्ति (Power) या विद्युत शक्ति, वह दर होती है, जिस पर कोई कार्य किया जाता है या ऊर्जा संचारित होती है अथवा एक नियत समय में कितनी ऊर्जा की आवश्यकता होती हैं। या ऊर्जा व्यय होती है।
शक्ति (P) =कार्य (w)/समय (t)
- शक्ति (P) की इकाई जूल/ सेकंड अथवा वॉट होती हैं।
- उद्योगों में प्रयुक्त शक्ति (P) को मुख्यतः अश्व शक्ति (Horse Power) HP में मापा जाता है।
- जबकि 1HP=746 वॉट या जूल/सेकड होता है।
5. ध्वनि को मापने के लिए कौन से एकक (यूनिट) को उपयोग किया जाता है?
(a)डेसिबल
(b) ओम
(c) हज
(d) बोल्ट
RRB NTPC Stage II 22.04.2016 ( Shift-II)
Answer : (a)
📝Explanation:: ध्वनि को मापने के लिए डेसिबल एकक (यूनिट) का उपयोग किया जाता है।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 45 डेसिबल ध्वनि मानव के लिए सर्वोत्तम होती है।
- WHO के अनुसार 75 डेसीबल से ऊपर ध्वनि को मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है।
6. विद्युत आवेश का एस आई (SI) मात्रक क्या है?
(a) वोल्ट
(b) कुलॉम
(c) केल्विन
(d) किलोग्राम
RRB NTPC 28.03.2016 (Shift-II) Stage
Answer : (b)
📝Explanation:: विद्युत आवेश (Electric Charge) - पदार्थों को परस्पर रगड़ने से उनमें आकर्षित करने का गुण उत्पन्न हो जाता है, जिसे स्थिर विद्युत कहते है तथा उनमें संचित गुण को आवेश कहते हैं।
- आवेश दो प्रकार के होते हैं धन आवेश (positive charge) तथा ऋण आवेश (negative charge)।
- इन्हें यह नाम अमेरिकी वैज्ञानिक बेंजामिनफैंकलिन ने दिया था।
- इसका एस. आई (SI) मात्रक कूलॉम (Coulomb) है।
7. प्रकाश वर्ष निम्नलिखित में से किसकी इकाई है?
(a) समय
(b) दूरी
(c) प्रकाश की गति
(d) प्रकाश की तीव्रता
RRB J.E. (14.12.2014, Green paper)
Answer : (b)
📝Explanation:: प्रकाशवर्ष दूरी की इकाई है
1 प्रकाशवर्ष= 9.461x10^12 किमी.
8. प्रतिरोध की एस. आई. इकाई है:
(a) कूलम्ब
(b) ओम
(c) जूल
(d) न्यूटन
RRB ALP & Tec. (09-08-18 Shift-I)
Answer : (b)
📝Explanation:: प्रतिरोध की S.I. इकाई ओम हैं। जार्ज साइमन ओम एक भौतिक विज्ञानी और गणितज्ञ थे। उन्होंने ही एक तार में प्रवाहित विद्युत धारा (I) और उनके सिरों के बीच विभवान्तर (V) के बीच सम्बन्ध को स्थापित किया था जिसे ओम का नियम कहते हैं। इसे V=IR से दर्शाते हैं, जहां R प्रतिरोध है।
9. S.I. प्रणाली में प्रतिबल की माप इकाई है
(a) kg/cm
(b) N
(c) N/m.m
(d) Watt/वॉट
RRB SSE (21.12.2014, Set-08, Green paper)
Answer : ©
📝Explanation:: प्रतिबल =आन्तरिक प्रतिरोधी बल/क्षेत्रफल
10. विद्युत धारा का एस.आई. मात्रक क्या है?
(a) एम्पियर
(b) कूलॉम
(c) जूल
(d) वॉट
RRB ALP & Tec. (30-08-18 Shift-II)
Answer : (a)
11. आवेश की एस.आई. (SI) इकाई क्या हैं?
(a) कूलम्ब
(b) जूल
(c) वॉट
(d) एम्पियर
RRB ALP & Tee. (31-08-18 Shift-111)
Answer : (a)
📝Explanation:: वस्तुओं को आपस में रगड़ने से उस पर आवेश की मात्रा संचित हो जाती है। सामान प्रकार के आवेश धन-धन अथवा ऋण ऋण एक दूसरे को प्रतिकर्षित करते हैं तथा विपरीत प्रकार के आवेश (धन-ऋण) परस्पर आकर्षित करते हैं।
- आवेश की एसआई (SI) इकाई कूलम्ब होती है।
- 'एम्पीयर' विद्युत धारा का जबकि वॉट, विद्युत शक्ति का तथा 'जूल' कार्य व ऊर्जा के एस. आई. (SI) मात्रक होते हैं।
Test Your Knowledge
👉यदि ये Article या Post आपको अच्छा लगा हो या आप इस Post/Article के माध्यम से कुछ सीखें हो तो please इस Post/Article को Like और अपने दोस्तों को Share जरूर करें।
👉साथ ही साथ नीचे दिए गये Comment💬 Box 👇👇में आप Comment करके भी बताए की ये Post/Article आपको कैसा लगा।
🙏Thank You 🙏
Post a Comment
0 Comments