Type Here to Get Search Results !

RRB JE and Group D Physics previous year question and Answer with Explanation (Q13-20)

 RRB JE and Group D previous year question papers with answers

13. निम्नलिखित में से किसकी इकाई, ऊर्जा की इकाई के समान है? 


(a) शक्ति


(b) घनत्व


(c) कार्य


(d) बल


RRB AI.P & Tec. (21-08-18 Shift-IT) 

Answer : © 

📝Explanation :: अन्तर्राष्ट्रीय इकाई प्रणाली के अंतर्गत जूल ऊर्जा या कार्य की व्युत्पन्न इकाई है। एक जूल, एक न्यूटन बल को बल की दिशा में एक मीटर दूरी तक लगाने में या फिर एक एम्पियर की विद्युत धारा को एक ओम के प्रतिरोध से एक सेकण्ड तक गुजारने में व्यय हुई विद्युत ऊर्जा या किये गये कार्य बराबर होता है। 


14. शक्ति की इकाई को क्या कहा जाता है? 


(a) वॉट 


(b) जूल 


(c) न्यूटन


(d) पास्कल


RRB ALP & Tec. (21-08-18 Shift-I) 

Answer : (a) 

📝Explanation :: शक्ति या विद्युत शक्ति वह दर है जिस पर कोई कार्य किया जाता है या ऊर्जा संचारित होती है।


शक्ति की S.I. इकाई व (w) है जिसे वैज्ञानिक जेम्स वॉट के नाम पर रखा गया एक वॉट शक्ति एक जूल/सेकण्ड के बराबर होती है।


15. निम्लिखित में से किसकी कोई इकाई नहीं है? 


(a) घनत्व


(b) सापेक्षिक घनत्व


(c) विस्थापन


(d) दाब


Answer : (b) 

RRB ALP & Tec. (29-08-18 Shift-1)

📝Explanation :: सापेक्षिक घनत्व की कोई भी इकाई नही होती है क्योंकि सापेक्षिक | घनत्व दो एक जैसी इकाईयों का अनुपात होता है।


16. विद्युत आवेश की SI इकाई क्या है?


(a) वोल्ट


(b) एम्पियर


(c) कूलम्ब


(d) ओम


RRB ALP & Tec. (10-08-18 Shift-III)

Answer : © 

📝Explanation :: विद्युत आवेश किसी पदार्थ का एक गुण है, जिसकी उपस्थिति में किसी अन्य आवेश द्वारा यह पदार्थ एक बल का | अनुभव करता है। विद्युत आवेश नाम की इस राशि को निरूपित करने के लिए 'Q' या 'q' अक्षर का प्रयोग किया जाता है। विद्युत आवेश की SI इकाई कूलॉम है। 


17.निम्न में से अदिश राशि नहीं है।


(a) आयतन


(b) द्रव्यमान


(c) बल


(d) लंबाई


RRB J.E. 2014 (14.12.2014 Red Paper)

 Answer. © 

📝Explanation :: बल एक सदिश भौतिक राशि है क्योंकि बल को व्यक्त करने के लिए परिमाण एवं बल की दिशा दोनों की जरूरत पड़ती है। सदिश राशि = बल, त्वरण, वेग, विस्थापन इत्यादि। | अदिश राशि = कार्य, समय, दूरी, धारा आदि।


18. ऐम्पियर सेकण्ड किसकी इकाई है?


(a) आवेश 


(b) शक्ति 


(c) वोल्टेज


(d) ऊर्जा


RRB J.E. 2014 (14.12.2014 Red Paper)

Answer. (a) 

📝Explanation :: एम्पियर सेकण्ड विद्युत आवेश की इकाई है। आवेश (q) प्रवाह की दर को धारा (i) कहते हैं। 


19. ध्वनि के नाप की यूनिट क्या है?


(a) न्यूटन


(b) डेसिबल


(c) सोन्स


(d) फॉन्स


RRB NTPC 18.04.2016 (Shift-II) Stage II

Answer : (b) 

📝Explanation :: ध्वनि की तीव्रता को मापने के लिए डेसीबल (dB) इकाई है।


20. 'गैलन' सामान्यत: इस्तेमाल किया जाता है -


(a) गति के लिए


(b) एक कंटेनर के लिए


(c) आयतन की माप के रूप में


(d) कंटेनरों को बैरल के संदर्भ में व्यक्त करने के लिए


RRB NTPC 31.03.2016 ( Shift-II) Stage I


Answer : © 

📝Explanation :: गैलन सामान्यत: आयतन की माप के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। एक गैलेन में 3.785 लीटर होता है।


Test Your Knowledge

Start Quiz


👉यदि ये Article या Post आपको अच्छा लगा हो या आप इस Post/Article के माध्यम से कुछ सीखें हो तो please इस Post/Article को Like और अपने दोस्तों को Share जरूर करें।


👉साथ ही साथ नीचे दिए गये Comment💬 Box 👇👇में आप Comment करके भी बताए की ये Post/Article आपको कैसा लगा।

🙏Thank You 🙏

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.